- सुरेश रैना ने एमएस धोनी से जुड़े मजेदार किस्सों का खुलासा किया
- रैना ने बताया कि जब दोनों अलग आईपीएल टीम में थे तब भी बहुत मस्ती की
- रैना ने बताया कि उन्होंने एमएस धोनी से बहुत कुछ सीखा है
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जुड़ी कई अनसुनी बातचीत का खुलासा किया है। रैना और धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, लेकिन दोनों ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलना जारी रखा। इन दोनों की दोस्ती शानदार करियर के साथ काफी अच्छी भी होती गई।
सुरेश रैना ने सबसे पहली घटना याद की जब सीएसके को आईपीएल से दो साल-2016 और 17 के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। तब सुरेश रैना गुजरात लायंस से जुड़े थे जबकि एमएस धोनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा था। ऑलराउंडर ने कहा कि पूर्व टीम साथियों के खिलाफ आईपीएल में खेलने पर उनकी मिश्रित भावनाएं थीं।
जब धोनी और रैना के बीच मैदान पर हुई मस्ती
सुरेश रैना ने मैदान पर एमएस धोनी के साथ हुई मस्ती का खुलासा किया। जब रैना गुजरा लायंस की तरफ से बल्लेबाजी करने आए तो धोनी ने विकेट के पीछे से कहा, 'आओ आओ कप्तान साहब, आओ।' गौरव कपूर के साथ द 22 यार्न्स पोडकास्त में बातचीत करते हुए रैना ने खुलासा किया, 'हां तब मिश्रित भावना थी। मुझे याद है कि हम राजकोट में खेल रहे थे। अश्विन गेंदबाजी कर रहा था। मैकुलम नॉन स्ट्राइकर छोर पर था। मैं बल्लेबाजी कर रहा था। धोनी भाई कीपिंग कर रहे थे। फाफ डु प्लेसी पहली स्लिप में थे। मुझे लगा कि हम मेरे पड़ोस में होने वाली कांगा लीग में खेल रहे हैं।'
उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने गया, धोनी भाई ने कहा, 'आओ, आओ कप्तान साहब आओ।' फिर मैंने जवाब दिया, 'आ रहे हैं भाई, जरा पीछे हो थोड़ा।' यह सब मस्ती में होता था।' इसके अलावा सुरेश रैना ने एक और मजेदार किस्सा साझा किया जब भारतीय टीम 2018 में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज खेलने गई थी। रैना ने बताया कि जब एमएस धोनी ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए तो उन्होंने किस तरह पूर्व कप्तान की मजे ली और धोनी बोल ही पड़े- 'बहुत बड़ा वाला है तू।'
'किट बैग ही मैदान में ले आए माही भाई'
सुरेश रैना ने कहा, 'हम 2018 में आयरलैंड गए थे और मैच के बाद अपने समय का आनंद उठा रहे थे। धोनी भाई वहां मेरे लिए ड्रिंक्स लेकर आए थे। एक पल उनको लगा कि मैं कई ग्लव्स और बल्ले मैदान के अंदर मंगा रहा हूं, तो पूरा किट बैग ही ग्राउंड पर ले आए और कहा- जो भी लेना है, अभी ले लो और मुझे दोबारा मत बुलाना। मेरे ख्याल से उस समय मैं राहुल के साथ बल्लेबाजी कर रहा था।'
रैना ने आगे कहा, 'धोनी भाई बोले- मैं वापस नहीं आने वाला। यहां बहुत सर्दी है। मैंने तब भी कहा- एक काम करो भाई, एक बल्ले की ग्रिप भी ले आना। तब धोनी भाई ने जवाब दिया, 'बहुत बड़ा वाला है तू। तू रूकजा पानी पी, मैं ले के आता हूं।' तो वो इस तरह मस्ती मजाक चलता रहा है। मैं खुद से सोचा कि उस दिन मैंने अपना बदला पूरा कर लिया।'