- इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की ताजा अंक तालिका
- मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया, 16 अंक हासिल किए
- प्लेऑफ में अब भी मुंबई इंडियंस की जगह पूरी तरह सुनिश्चित नहीं
नई दिल्ली, IPL 2020 Points Table: आईपीएल 2020 में बुधवार रात टूर्नामेंट की दो शीर्ष टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर हुई। मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से करारी मात देकर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा और इसके साथ ही 16 अंक भी हासिल करने वाली इस सीजन की पहली टीम बन गई।
मुंबई की टीम ने बेशक इस जीत के बाद 16 अंक हासिल कर लिए हैं और वे लगभग प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर अब भी वे प्लेऑफ में इसलिए नहीं चिन्हित किए गए हैं क्योंकि चार टीमें अब भी इस दौड़ में बरकरार हैं।
बैंगलोर-मुंबई मैच के बाद IPL 2020 की ताजा अंक तालिका
- मुंबई इंडियंस - 12 मैच, 8 जीते, 4 हारे, 16 अंक (नेट रन रेट 1.186)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.048)
- दिल्ली कैपिटल्स - 12 मैच, 7 जीते, 5 हारे, 14 अंक (नेट रन रेट 0.030)
- किंग्स इलेवन पंजाब - 12 मैच, 6 जीते, 6 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.049)
- कोलकाता नाइट राइडर्स - 12 मैच, 6 जीते, 6 हारे, 12 अंक (नेट रन रेट -0.479)
- सनराइजर्स हैदराबाद - 12 मैच, 5 जीते, 7 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट 0.396)
- राजस्थान रॉयल्स - 12 मैच, 5 जीते, 7 हारे, 10 अंक (नेट रन रेट- -0.505)
- चेन्नई सुपर किंग्स - 12 मैच, 4 जीते, 8 हारे, 8 अंक (नेट रन रेट- -0.602)
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 12 मैच में 595 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 12 मैच में 471 रन
3. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैच में 436 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 12 मैच में 424 रन
5. देवदत्त पडिक्कल - 12 मैच में 417 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 12 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 12 मैच में 20 विकेट
3. मोहम्मद शमी (पंजाब) - 12 मैच में 20 विकेट.
4. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 12 मैच में 18 विकेट
5. राशिद खान (हैदराबाद) - 12 मैच में 17 विकेट