- आईपीएल 2020 की ताजा अंक तालिका और ओरेंज-पर्पल कैप के आंकड़े
- चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 20 रन से हराया
- चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें कायम
आईपीएल 2020 की ताजा अंक तालिका में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें कायम हैं। चेन्नई ने मंगलवार को हैदराबाद की टीम को 20 रन से मात दी। ये टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत साबित हुई जिसके साथ ही उनकी उम्मीदें बरकरार हैं। मंगलवार को दुबई में खेला गया ये मुकाबला टूर्नामेंट के दूसरे चरण का पहला मैच था जो कि 5 मैच गंवा चुकी चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला था।
IPL 2020 की ताजा अंक तालिका (CSK-SRH मैच के बाद)
मुंबई - 7 मैच, 4 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.327)
दिल्ली - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट +1.038)
बैंगलोर - 7 मैच, 5 जीते, 2 हारे, 10 अंक (रन रेट -0.116)
कोलकाता- 7 मैच, 4 जीते, 3 हारे (रन रेट -0.577)
हैदराबाद - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
चेन्नई - 8 मैच, 3 जीते, 5 हारे, 6 अंक
राजस्थान - 7 मैच, 3 जीते, 4 हारे, 6 अंक
पंजाब - 7 मैच, 1 जीता, 6 हारे, 2 अंक
ओरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैच में 387 रन (ऑरेंज कैप)
2. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 7 मैचों में 337 रन
3. फॉफ डुप्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) - 8 मैच में 307 रन
4. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैच में 284 रन
5. जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) - 8 मैचों में 280 रन
पर्पल कैप (अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज)
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) - 7 मैच में 17 विकेट (पर्पल कैप)
2. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियन्स) - 7 मैच में 11 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 7 मैच में 11 विकेट
4. राशिद खान (हैदराबाद) - 8 मैच में 10 विकेट
5. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 7 मैच में 10 विकेट