- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- दिल्ली ने बैंगलोर को 59 रन से मात दी
- हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार की गलतियां
नई दिल्लीः इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी, शानदार कप्तान हैं। लेकिन जहां तक बात है आईपीएल की, तो यहां उनकी टीम हर बार लड़खड़ा जाती है। पिछले मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद सोमवार को वो एक बार फिर हार गए। इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें मात दी। उनके विरोधी कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2020 के सबसे युवा कप्तान हैं लेकिन विराट की रणनीति यहां उनके सामने भी फेल हो गई। दुबई में 59 रनों से मिली इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली अपनी व टीम की गल्तियां इमानदारी से स्वीकार कीं।
विराट कोहली ने हार के बाद स्वीकार किया कि बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का मौका दिया। कोहली ने कहा, ‘चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं। उनकी शुरुआत शानदार रही और फिर अगले आठ ओवर में हम वापसी करने में सफल रहे लेकिन अंतिम ओवरों में बाजी हमारे हाथ से निकल गई।’
खराब फील्डिंग का मलाल
कप्तान कोहली को मलाल है कि उनकी टीम की फील्डिंग भी अच्छा नहीं रही। उन्होंने कहा, ‘हमें महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने की जरूरत है। हमने मुश्किल कैच नहीं बल्कि बिलकुल आसान कैच टपकाए। एक बार फिर हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम रहे।’
क्या अब टीम में होंगे बदलाव?
एक बार फिर हार मिलने के बाद क्या आगामी मैचों में टीम में बदलाव की संभावना है? इस पर विराट कोहली ने कहा, ‘क्रिस (मॉरिस) आज भी खेलने के काफी करीब था लेकिन टीम में जगह नहीं बना पाया। अगले मैच से पहले हमारे पास चार दिन का समय है और उम्मीद है कि वो उस मैच के लिए तैयार रहेगा।’