- आईपीएल 2020 की तैयारियां हुईं तेज, 18 सितंबर से शुरुआत
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कमान एक बार फिर कप्तान विराट कोहली के हाथों में
- बैंगलोर की टीम में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी मौजूद, पहला खिताब जीतने का सपना पूरा करने उतेरेंगे
RCB team for IPL 2020, नई दिल्लीः आईपीएल 2020 का आगाज 18 सितंबर से होना है और इस बार टूर्नामेंट यूएई में एक महामारी के बीच होने जा रहा है इसलिए खिलाड़ियों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है। बेशक मैदान पर दर्शक नहीं आने वाले लेकिन दुनिया भर में टीवी पर करोड़ों क्रिकेट फैंस इस बार भी आईपीएल का लुत्फ उठाने वाले हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अभी से ही आशंका जता दी है कि ये आईपीएल टीवी पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईपीएल सीजन बनेगा।
आईपीएल 2020 में 8 टीमों के खिलाड़ी 13वें सीजन में एक बार फिर खिताब जीतने मैदान पर होंगे। टीमों का संयोजन फिर से अहम होने वाला है। आइए यहां हम जानने का प्रयास करते हैं उस टीम के बारे में जिसने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है जबकि उसमें एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)।
कौन सबसे महंगा खरीदा गया
आईपीएल 2020 की नीलामी में कुल आठ खिलाड़ियों को खरीदा गया था। उनकी सबसे महंगी खरीद थे ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच जिनको 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। जबकि दूसरे नंबर पर थे दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस जिनको 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इनेके अलावा- केन रिचर्डसन (4 करोड़), डेल स्टेन (2 करोड़), इसुरू उदाना (50 लाख), जोशुआ फिलिप (20 लाख), शहबाज अहमद (20 लाख) और पवन देशपांडे (20 लाख)।
आईपीएल 2020 के लिए ये हैं बैंगलोर की टीम | RCB team for IPL 2020
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, एडम जम्पा और पवन देशपांडे।
ये हैं पुराने खिलाड़ी जिन्हें बरकरार रखा गया था (Retained players)
एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, शिवम दुबे, उमेश यादव, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल और पवन नेगी।