- आज आरसीबी और दिल्ली के बीच टक्कर होगी
- कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा
- पिछले मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला था
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की सोमवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ंत होगी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में नाबाद 72 रन बनाए थे और अब टीम को दोबारा इसी तरह की पारी उम्मीद होगी। यह मैच कोहली के लिहाज से अहम है और वह एक और मील का पत्थर हासिल करने के काफी नजदीक है। कोहली के पास टी20 क्रिकेट में 9 हजारी बनने का मौका है। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 10 रन की दरकार है। अगर दिल्ली के खिलाफ कोहली यह रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। वह ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे।
कोहली के 285 टी20 में 8990 रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने अब तक 285 टी20 मैच में 8990 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 2007 में टी20 डेब्यू किया था। वह केवल तीन टीमों के लिए खेले हैं। उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया, आरसीबी और दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा करने के करीब भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा है। रोहित को 9 हजारी बनने के लिए 182 रन की जरूरत है। उनके अभी तक 333 टी20 मुकाबलों में 8818 रन बनाए हैं। उनके आईपीएल 2020 में यह रिकॉर्ड अपने नाम करने की संभावना है।
कोहली दुनिया के सातवें खिलाड़ी होंगे
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टॉप पर हैं। गेल के नाम 404 मैचों में 13296 रन हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं। उन्होंने 517 मैचों में 10370 रन जुटाए हैं। इसके बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में शोएब मलिक (9,926 रन), ब्रेंडन मैकुलम (9,922 रन), डेविड वॉर्नर (9,451 रन) और आरोन फिंच (9,148 रन) काबिज हैं। अगर कोहली 9 हजार रन का आंकड़ा पार कर लेते हैं तो वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज होंगे।