लाइव टीवी

IPL Auction LIVE Streaming: कहां देखें आज के आईपीएल 2020 नीलामी का LIVE Telecast

Updated Dec 19, 2019 | 18:13 IST

Indian Premier League (IPL) 2020 LIVE Streaming: 8 फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने को कितनी रकम बची है, किन खिलाड़‍ियों की छप्‍पर फाड़कर हो सकती है कमाई। कब कहा और किस चैनल पर होगा प्रसारण, जानिये सब यहाँ से।

Loading ...
IPL 2020 Auction Live Streaming: आईपीएल 2020 की नीलामी आज है
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी कोलकाता में
  • आईपीएल नीलामी के लिए 332 खिलाड़ी शॉर्टलिस्‍ट किए गए हैं
  • 73 स्‍थानों के लिए फ्रेंचाइजी अपना पर्स खाली करेंगी

Indian Premier League (IPL) Auction 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी (IPL Auction) आज कोलकाता में चल रही है। क्रिकेट फैंस बेहद उत्‍साहित हैं कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 के लिए अपनी टीम में किन खिलाड़‍ियों को शामिल करेंगी। 8 फ्रेंचाइजी की कोशिश अपनी टीम दमदार बनाने की रहेगी, जिसके चलते वह मजबूत खिलाड़‍ियों पर अपना पैसा लगाना पसंद करेगी। नीलामी में दुनिया के कुछ दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के नाम शामिल है। ऐसे में नीलामी का रोमांच बढ़ना समझा जा सकता है।

आईपीएल नीलामी (IPL Auction 2020) के लिए शॉर्टलिस्‍ट हुए खिलाड़‍ियों में हर किसी का ध्‍यान नीलामी पर रहता है कि उन्‍हें कौन खरीद रहा है। पैसों से लबरेज इस लीग में कई खिलाड़‍ियों की जिंदगी बदलते देखी गई है। आईपीएल 2019 नीलामी में जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं क्‍योंकि ये दोनों सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने थे। उनादकट को राजस्‍थान रॉयल्‍स और चक्रवर्ती को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे, जिन्‍हें किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बार नीलामी में ग्‍लेन मैक्‍सवेल, क्रिस लिन, पैट कमिंस, शेमरॉन हेटमायर और जोश हेजलवुड जैसे धाकड़ नाम शामिल हैं, जिन पर फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च करती दिख सकती हैं।

Team Purse remaining Slots Available Overseas slots available
Kings XI Punjab 42.07 9 4
Kolkata Night Riders 35.65 11 4
Rajasthan Royals 28.90 11 4
Royal Challengers Bangalore 27.90 12 6
Delhi Capitals 27.85 11 5
Sunrisers Hyderabad 17 7 2
Chennai Super Kings 14.60 5 2
Mumbai Indians 13.05 7 2

 

आईपीएल 2020 नीलामी (IPL Auction) से जुड़ी सभी जानकारी आप यहां हासिल कर सकते हैं:

8 फ्रेंचाइजी के पास कितने रुपए खर्च करने को हैं?

एक बार फिर किंग्‍स इलेवन पंजाब सबसे बड़ी रकम के साथ नीलामी में आएगी। पंजाब ने अपने कप्‍तान रविचंद्रन अश्विन को रिलीज कर दिया है, जिन्‍होंने दो साल टीम की कमान संभाली। मुंबई इंडियंस ने पिछले साल रिकॉर्ड चौथा आईपीएल खिताब जीता, लेकिन उसके पास खर्च करने के लिए अन्‍य फ्रेंचाइजी की तुलना में सबसे कम पैसे हैं।

IPL Auction Time: कहां और कितने बजे शुरू होगी आईपीएल नीलामी?

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी गुरुवार यानी 19 दिसंबर को दोपहर साढे़ तीन 3:30 पर शुरू होगी।

IPL Auction Venue: आईपीएल की नीलामी कहां होगी?

आईपीएल की नीलामी कोलकाता में आयोजित होगी। यह पहला मौका है जब कोलकाता आईपीएल नीलामी की मेजबानी करेगा।

IPL Auction LIVE streaming: आईपीएल नीलामी का प्रसारण किस चैनल पर होगा?

आईपीएल नीलामी का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स फर्स्‍ट, 1 तमिल, 1 तेलुगु, 1 कन्‍नड़, 1 बांग्‍ला पर होगा।

IPL 2020: कितने खिलाड़‍ियों की जगह और कितनों की लगेगी बोली?

आईपीएल नीलामी के लिए 971 खिलाड़‍ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था, जिसमें से 332 को शॉर्टलिस्‍ट किया गया। कुल 73 स्‍थानों के लिए खिलाड़‍ियों का चयन करना है।

इस बार आईपीएल नीलामी कौन कराएगा?

हफ एडमीड्स ने पिछले साल आईपीएल नीलामी में रिचर्ड मेडले की जगह ली थी। इस साल भी हफ ही नीलामी कराएंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।