- चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2022 में आखिरी मुकाबले से पहले धोनी ने अपने भविष्य लेकर खुलासा किया
- अलविदा कहने से पहले चेन्नई के दर्शकों को कहना चाहते हैं शुक्रिया
- अगले साल पूरे देश के प्रशंसकों को शुक्रिया कहने का भी मिलेगा मौका
मुंबई: आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना जलवा नहीं दिखा पाई। शुक्रवार को धोनी की कप्तानी में राजस्थान के खिलाफ सीजन का आखिरी मैच खेलने जब सीएसके उतरी तो टॉस के दौरान उनसे इस बारे में सवाल-जबाव भी हो गया। कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अगले सीजन में उनके खेलने को लेकर चल रही सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।
चेन्नई के दर्शकों को शुक्रिया कहकर कहेंगे अलविदा
धोनी ने अगले सीजन आईपीएल में खेलने के बारे में कहा, निश्चित तौर पर मैं खेलूंगा। क्योंकि चेन्नई में दर्शकों का शुक्रिया अदा नहीं करना ठीक नहीं होगा। मुंबई एक ऐसी जगह है जहां एक टीम और व्यक्तिगत तौर पर मुझे बहुत प्यार मिला। लेकिन यह सीएसके के प्रशंसकों के अच्छी बात नहीं होगी इसके अलावा आशा करता हूं कि हमें अगले साल यात्रा करने की अनुमति होगी और ऐसे में एक तरह से हर जगह लोगों का शुक्रिया अदा करने का मौका मिलेगा।
दो साल के बारे में नहीं लगा सकते अंदाजा
क्या अगला सीजन उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा, इस बारे में धोनी ने कहा, वह सीजन मेरा आखिरी होगा या नहीं इस बारे में आप फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। दो साल बाद की परिस्थितियों के बारे में आप कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते। लेकिन निश्चित तौर पर मैं और मजबूती के साथ अगले सीजन वापसी की कोशिश कर रहा हूं।