पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 14वां शतक जमाया और 5 बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। बाबर आजम ने 139 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 158 रन बनाए। चलिए आपको बताते हैं कि बाबर आजम ने क्या रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
बाबर आजम वनडे में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने पहले पाकिस्तानी कप्तान बने। पहले यह रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाए थे।
बाबर आजम इंग्लैंड में वनडे पारी में 150 या ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में सेंचुरियन में 141 रन की पारी खेली।
बाबर आजम पुरुषों और महिलाओं के क्रिकेट में सबसे तेज 14 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने मेग लेनिंग (82 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ा। हाशिम अमला (84 पारी), डेविड वॉर्नर (98 पारी) और विराट कोहली (103 पारी) काफी पीछे छूटे। बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के सबसे तेज 4,000 वनडे रन पूरे करने को 15 रन से तोड़ने से चूके।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े, जो पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रमीज राजा और सलीम मलिक के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1987 में दूसरे विकेट के लिए 167 रन जोड़े थे। फिर मोहम्मद युसूफ और यूनिस खान ने 2006 में तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल