भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना शनिवार को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। मौजूदा पीढ़ी की सर्वश्रेष्ठ महिला बल्लेबाजों में शुमार मंधाना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई ऊंचाइयां हासिल की हैं।
वह भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग (वनडे-4, टी20आई-7) में शामिल हैं। स्मृति मंधाना अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों और क्यूट स्माइल से फैंस को ढेर करने के लिए जानी जाती हैं।
18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मीं स्मृति ने अब तक दो टेस्ट, 51 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 81, 2025 और 1716 रन बनाए। स्मृति वनडे में सबसे कम पारियों में दो हजार रन पूरे करने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान उन्होंने विराट, रैना जैसे धाकड़ पुरुष बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स भी तोड़े।
स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेट ऑफ द ईयर और आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा जा चुका है।
स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ीदार जेमिमा रॉड्रिग्स से काफी अच्छी दोस्ती है। स्मृति को घूमना बहुत पसंद है और किताबों से भी उनका काफी लगाव है।
स्मृति मंधाना का बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर बड़ा क्रश है। वह कई बार कह चुकी हैं कि ऋतिक रोशन को वो बहुत पसंद करती हैं।
स्मृति मंधाना ने शादी के लिए कैसा पार्टनर चाहिए, उसका खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे शादी के लिए ऐसा पार्टनर चाहिए जो मुझे प्यार करता हो और वो इसको हमेशा समझे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल