ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अगला बड़ा टूर्नामेंट होगा। करीब दो साल बाद कई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाइ। 18 जून से दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होगा। चलिए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौन है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन मौजूदा डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। लाबुशेन ने 2019 से 2021 के बीच 13 मैचों में 5 शतक जमाए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में दसूरे स्थान पर हैं। आजम ने 2019-2021 के बीच 10 मैचों में 4 शतक जमाए।
श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 मैचों में 55.5 की औसत से 4 शतक जमाए।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। स्मिथ ने 13 मैचों में 63.85 की औसत से चार शतक जमाए। 22 पारियों में स्मिथ ने 1341 रन बनाए।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों में छठे स्थान पर जमे हुए हैं। स्टोक्स ने 17 मैचों में 46 की औसत से 4 शतक जमाए।
श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा इस लिस्ट में सातवें स्थान पर काबिज हैं। डी सिल्वा ने 9 मैचों में 59.36 की औसत से तीन शतक जमाए।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में आठवें स्थान पर काबिज हैं। कीवी कप्तान ने 9 मैचों में 58.35 की औसत से तीन शतक जमाए।
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद इस स्पेशल लिस्ट में 9वें स्थान पर काबिज है। मसूद ने 10 मैचों में 34.41 की औसत से तीन शतक जड़े।
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ टॉप-0 की लिस्ट पूरी हो जाती है। अग्रवाल ने 12 टेस्ट में 42.85 की औसत से तीन शतक जमाए। उन्होंने 20 पारियों में 857 रन बनाए। उल्लेखनीय है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 14 मैचों में दो शतक सहित इस लिस्ट में 21वें स्थान पर काबिज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल