- असम में चाय बागान में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
- बाइक सवारों ने दो महिलाओं और एक पुरुष को टक्कर मारी थी
- टक्कर के बाद दो युवकों को छोड़कर सभी युवक भाग गए
जोरहाट: असम के जोरहाट जिले में युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या के मामले में रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मृणाल तालुकदार ने बताया कि नौ युवक शुक्रवार को तीन स्कूटी और दो मोटरसाकिलों पर सवार होकर गबरू चाय संपदा इलाके में जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए गए थे। उन्होंने कहा, 'वे लौटते समय नशे में चूर थे। रास्ते में दो बाइक सवारों ने चाय बागान से चाय की पत्तियां तोड़कर लौट रहीं दो महिलाओं और एक पुरुष को टक्कर मार दी।'
टक्कर के बाद बाकी सभी युवक भाग गए
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत गबरू टी एस्टेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तालुकदार ने कहा, 'कामगारों से टक्कर के बाद दो युवकों को छोड़कर सभी युवक भाग गए। इसके बाद चाय बागान फैक्टरी के मजदूर वहां जमा हो गए और दोनों युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
एक युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई
उन्होंने कहा कि एक युवक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दूसरे युवक की जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई। मृतक की पहचान मरियानी के निवासी देवाशीष गोगोई (24) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, 'हमने गोगोई के पिता की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। अतिरिक्त उपायुक्त बिस्वजीत फुकन मामले की जांच करेंगे।' उन्होंने जोर देकर का कि यह भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (मॉब लिंचिंग) का मामला नहीं है।