लाइव टीवी

Dhanbad Judge Death:धनबाद के  डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज उत्तम आनंद की मौत पर बीजेपी का आरोप  [CCTV Footage]

Dhanbad Judge Death CCTV Footage
Updated Jul 28, 2021 | 20:47 IST

Dhanbad Judge Uttam Anand Death Update:धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में सीसीटीवी फुटेज से रहस्य गहरा गया है। 

Loading ...
Dhanbad Judge Death CCTV FootageDhanbad Judge Death CCTV Footage
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
इस घटना को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं

नई दिल्ली: झारखंड में धनबाद (Dhanbad) के जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Uttam Anand) की सुबह सड़क पर वॉक करते समय सड़क हादसे में हुई मौत (Death Case) का मामला गर्मा गया है, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, इसे लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये महज सड़क हादसा नहीं है बल्कि उनकी हत्या की गई है।

इसको लेकर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं और प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए गए हैं और राज्य की कानून व्यवस्था की तुलना जंगलराज से की गई है और कहा है कि इस घटना से शर्म से सिर झुक गया है।    

झारखंड बीजेपी प्रवक्ता कुनाल सारंगी (KunalSarang) ने इसे लेकर सोरेन सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है-

गौर हो कि रोड एक्सीडेंट में मारे गए धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत की जांच पुलिस ने हत्या के एंगल से शुरू कर दी है, पहले माना जा रहा था कि जज  की मौत एक सामान्य दुर्घटना है लेकिन हादसे का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद रहस्य गहरा गया है।