- गोंडा में फकीरों से जबरजस्ती जय श्रीराम नारा लगवाने का मामला
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस की कार्रवाई में एक आरोपी गिरफ्तार
गोंडा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ व्यक्ति 3 फकीरों के साथ अभद्रता कर रहे हैं गांव के लोग भीख मांगने वाले 3 लोगों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ जय श्रीराम के नारे लगवाने की बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने जांच की है । घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र की है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है । एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गई तो यह जानकारी प्राप्त हुई यह घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र की है। इस पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक लड़का तीनों फकीरों से अभद्रता कर रहा है। यही नहीं उनसे उठक बैठक करवा रहा है।
जय श्रीराम के नारे बोलने के लिए कह रहा है। धमकाए जाने के बाद तीनों फकीर नारा लगाते हैं। लड़का उनसे नाम पूछने के साथ आधार दिखाने के लिए कहता है। पुलिस का कहना है कि फकीर की ड्रेस में आए तीन मुस्लिमों से अभद्रता का मामला संज्ञान में आया और केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। तीनों शख्स खरगूपुर थाना के खरगूपुर डिगुर से आए थे।