नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में शनिवार सुबह एक डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान दुर्गा विहार निवासी राजेंद्र सिंह (52) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, 'पीड़ित के घर से बरामद सुसाइड नोट में कहा गया है कि AAP विधायक प्रकाश जारवाल और उनसे जुड़े कपिल नागर उनकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं।'
सुसाइड नोट में गंभीर आरोपी
सुसाइड नोट में लिखा हुआ था, 'मैं पिछले 5 सालों से एक टूटा हुआ आदमी हूं। प्रकाश जारवाल और उनसे जुड़े कपिल नागर ने मुझे 18 जुलाई, 2019 को जान से मारने की धमकी दी। इन 5 वर्षों में, मैंने उन्हें 5 लाख रुपए भी दिए, ताकि वे मेरे परिवार को चोट न पहुंचाएं। मैंने अपने गांव में एक संपत्ति भी बेची और कपिल नागर को पैसे दिए, जो मुझे बेचने के बाद मिले। हालांकि, वह प्रकाश के माध्यम से मुझे धमकी देता रहा। मैं अपना जीवन भय में नहीं जी सकता। मैं उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराता हूं। अगर कानून है तो दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'
विधायक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने अपने घर पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। एक किराएदार ने सुबह करीब 5.30 बजे शव को देखा और उसके परिवार वालों को सूचना दी। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता इलाके में एक क्लिनिक चलाते थे और 2007 से दिल्ली बोर्ड के साथ पानी की आपूर्ति के व्यवसाय में भी थे। पुलिस ने बताया, 'पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर नेब सराय पुलिस स्टेशन में प्रकाश जारवाल, कपिल नागर और अन्य के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।'