- दिल्ली के मालवीय नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
- 10 महिलाओं को छुड़ाया गया
- दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Delhi: दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। विदेशी लड़कियों को शामिल कर यहां अवैध धंधा चलाया जा रहा था। द फ्री प्रेस जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 10 महिलाओं को बचाया गया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मालवीय नगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दयानंद विहार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
इसी तरह दिल्ली पुलिस ने दयानंद विहार में एक स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के दयानंद विहार में 'वेनेज थाई एसपीए' के नाम से एक स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई।
एक महीने पहले जून में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रैकेट चलाने वाले 37 साल के अजय और तीन महिलाओं 27 साल की संगीता, 26 साल की मुन्नी खातून और 27 साल की सिमरन के रूप में हुई है।
Delhi: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार
इसी तरह मार्च 2022 में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। तब उज्बेकिस्तान की तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी साल की शुरुआत में एक नकली ग्राहक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम ने दिल्ली के एरोसिटी इलाके के होटलों में संचालित एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफल रही। वहीं पिछले साल दिसंबर महीने में मालवीय नगर के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।