लाइव टीवी

अश्लील टिप्पणी करने पर चार महिलाओं ने एक व्यक्ति के साथ की ‘मारपीट'

Updated Sep 27, 2020 | 19:57 IST

सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को 4 महिलाओं ने मिलकर जमकर पीटा। ये मामला तिरुवनंतपुरम से सामने आया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
4 महिलाओं ने मिलकर एक शख्स को पीटा

तिरुवनंतपुरम : महिला के बारे में कथित तौर पर अशोभनीय वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले एक व्यक्ति से ‘मारपीट’ करने वाली चार महिलाओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाली चारों महिलाओं में मलयालम की एक चर्चित डबिंग कलाकार भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि डबिंग कलाकार भाग्यलक्ष्मी और सामाजिक कार्यकर्ता दिया सना समेत चारों महिलाएं शनिवार को विजय पी नायर के कार्यालय पर पहुंची और अशोभनीय वीडियो अपलोड करने के कारण उनके मुंह को कालिख से पोत दिया ।

महिलाओं ने उनके साथ ‘मारपीट’ की और उनका लैपटॉप, मोबाइल फोन और कंप्यूटर का हार्ड ड्राइव निकालकर पुलिस को सौंप दिया। महिलाओं ने नायर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद एक मामला दर्ज कर लिया गया। जवाब में नायर ने भी महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी है।

दिया सना ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर इस घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की जिसमें महिलाएं नायर पर हमला करते हुए नजर आयीं। मामला दर्ज होने पर भाग्यलक्ष्मी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस मामले में मैं शान से जेल जाऊंगी। उन्होंने (नायर) महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी।

हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ अपने वीडियो में नायर ने भाग्यलक्ष्मी, तृप्ति देसाई, रेहाना फातिमा समेत कई महिलाओं के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की थी।