लाइव टीवी

Haryana: हरियाणा के पानीपत में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी

Haryana 6 year old girl murdered after rape in Haryana Panipat accused imprisoned in CCTV footage
Updated Aug 16, 2022 | 15:44 IST

Haryana: सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।

Loading ...
Haryana 6 year old girl murdered after rape in Haryana Panipat accused imprisoned in CCTV footageHaryana 6 year old girl murdered after rape in Haryana Panipat accused imprisoned in CCTV footage
हरियाणा के पानीपत में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या। (सांकेतिक फोटो)

Haryana: हरियाणा के पानीपत में 6 साल की बच्ची के साथ एक शख्स ने रेप और बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि आरोपी शख्स शव को झाड़ियों में फेंकने की कोशिश में वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची का शव एक छोटी सी धारा में मिला।

पानीपत में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या

Faridabad Rape: 'घर में होता शौचालय तो बेटी आज होती जिंदा', मासूम से रेप के बाद हत्या की कहानी है दर्दनाक

बच्ची के भाई ने एक शख्स को उसकी बहन का अपहरण करते देखा। उन्होंने अपने परिवार को इसके बारे में सूचित किया और जैसे ही परिवार को उनकी लापता बेटी के बारे में पता चला, तलाशी अभियान शुरू हो गया। परिवार की ओर से पुलिस को सूचित किया गया और फिर बच्ची को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई।

Bilkis Bano Case:5 माह की गर्भवती थीं बिल्किस बानो, जब हुआ था गैंग रेप,अब दोषियों को मिली माफी

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ आरोपी शख्स

पुलिस टीम को बच्ची एक छोटी सी धारा में मिली। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी शख्स को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। मामले में आगे की जांच अभी जारी है।