D Company : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने डी कंपनी एवं वांछित अपराधी शकील शेख उर्फ छोटा शकील से जुड़े दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी मुंबई से हुई है। ये दोनों मुंबई के पश्चिमी इलाके में डी कंपनी के काले कारोबार एवं आतंकी गतिविधियों की फंडिंग में शामिल हैं।
पुलिस हिरासत की मांग करेगी एनआईए
एनआईए आज इन दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश करेगी और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग करेगी। पाकिस्तान से अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के आपराधिक साम्राज्य को चलाने वाले छोटा शकील के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया है। छोटा शकील फिरौती, डग्र तस्करी एवं आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। बता दें कि एनआईए ने गत नौ मई को महाराष्ट्र के 29 ठिकानों पर छापे मारे।