मयूरभंज : ओडिशा पुलिस ने मयूरभंज जिले में एक प्रोफेसर को अपनी स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी बरीपाडा में स्थित एक कॉलेज के एक विभाग में हेड है। पीड़िता के पिता के द्वारा बरीपाडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बरीपाडा में इंस्पेक्टर इंचार्ज अशोक नायक ने बताया कि अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष के द्वारा लॉ की स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर ने अपनी करतूत के लिए माफी मांग ली है हालांकि हम जल्द ही उसका बयान दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि पीड़िता पीजी की स्टूडेंट थी। इस मामले के उजागर होने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की है।