- राजधानी दिल्ली में चोरी की अनोखी वारदात आई सामने
- एक कार साल में दो बार हुई चोरी, दूसरी बार भी उसी तरीके से हुई चोरी
- कार मालकिन ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक और चोरी की अनोखी वारदात सामने आई यह कार लगातार दो साल में दो बार चोरी हुई। दोनों बार इस कार को एक ही दिन,एक ही समय पर और एक ही तरीके से चोरी किया गया। घर की मालकिन आरती हैरान है कि उनकी कार दोबारा चोरी हो गई और उससे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि कार एक ही दिन और एक ही तरीके से चोरी की गई।
सीसीटीवी में दर्ज हुई थी दोनों वारदात
दरअसल मुखर्जी नगर इलाके में 10 जनवरी 2021 रविवार के दिन एक होंडा अमेज कार को घर के बाहर की पार्किंग से चोर बड़ी आसानी से ले उड़ते है। कार चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई जिसमें साफ दिख रहा है कि पहले तो चोर अपनी गाड़ी में आते हैं पार्किंग में खड़ी कुछ गाड़ियों के पास आकर रुकते हैं और उतर कर एक सिल्वर कलर की होंडा इमेज कार के पास जाते हैं और महज चंद मिनटों मे उस कार को लेकर फरार हो जाते हैं जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने कार चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया जिसके बाद इस कार की रिकवरी हुई और इस कार को वापस कार की मालकिन आरती खन्ना को दे दी गई।
फिर से हुई एक साल बाद हुई चोरी
ठीक 1 साल बाद रविवार के दिन 9 जनवरी 2022 की आधी रात में ठीक उसी तरीके से चोरी की गई जिस तरीके से इस कार को 1 साल पहले चोरी किया गया था। इस बार भी कार चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई कार की मालकिन आरती खन्ना ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को इस मामले में शिकायत दी है। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है और पुलिस का दावा है कि चोरों को दोबारा पकड़ लिया जाएगा। लेकिन इस चोरी की घटना को जो भी सुन रहा है वह बेहद हैरान है कि एक कार को एक ही दिन एक ही तरह कैसे बार-बार चोरी किया जा रहा है।
Car Theft: दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया App बेस सॉफ्टवेयर की मदद से कार चोरी करने वाला गिरोह-VIDEO