- दिल्ली के रोहिणी में लावारिश बैग मिलने की सूचना
- सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
- वस्तु की जांच की गई है, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है: दिल्ली पुलिस
Delhi News Today: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 9 में आज एक लावारिश बैग मिलने के बाद अफरातफरी सी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास का पूरा एरिया खाली करवा लिया। इसके बाद जब लावारिस वस्तु की जांच की गई तो इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इससे पहले पुलिस ने लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुला लिया था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए थे।
खबर के मुताबिक जो संदिग्ध चीज मिली है वो टिफिननुमा थी। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास के इलाके को खाली करवाकर पूरे इलाके को सील कर दिया था और बम निरोधक दस्ता इस संदिग्ध बैग की जांच कर रहा था। फिलहाल बैग में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से पुलिस के अलावा आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
Ranchi Airport को बम से उड़ाने की धमकी, संदिग्ध हिरासत में, अलर्ट
Patna: फर्जी निकली इंडिगो के विमान में बम होने की खबर, पुलिस ने शख्स को लिया हिरासत में