तस्वीर साभार: Times Now
वायरल वीडियो
नई दिल्ली : स्टूडेंट की बुरी तरह से पिटाई करने वाले एक टीचर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला बेंगलुरू का है। राजाजीनगर बसावेश्वर स्कूल में एक स्टूडेंट को बुरी तरह पीटे जाने का ये मामला सामने आया है। स्टूडेंट की किसी बात पर नाराज होकर टीचर ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर पहले उसे बैग फेंक कर मारता है इसके बाद डंडे से उसकी पिटाई करता है।
उसी दौरान कक्षा में मौजूद एक अन्य स्टूडेंट ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लेता है। टीचर की पहचान हरीश के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना 3 दिन पुरानी है। छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटे जाने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।