लाइव टीवी

जयपुर : ओसवाल ग्रुप के मालिक के घर लूट, नौकरानी लाखों का माल लेकर फरार, देखें VIDEO

Jaipur: House of Oswal Group owner robbed, Maid absconding with property worth lakhs
Updated Oct 14, 2021 | 22:59 IST

ओसवाल ग्रुप के मालिक के घर से लाखों की चोरी करके नौकरानी फरार हो गई। नौकरानी ने दो नौकरों को बेहोशी की दवा देकर वारदात को अंजाम दिया।

Loading ...

जयपुर : आदर्श नगर थाना इलाके के राजा पार्क स्थित फ्रंटियर कॉलोनी में ओसवाल ग्रुप के मालिक के घर में लूट हुई। नौकरानी ने पहले दो नौकरों को बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर दिया। उसके बाद घर में रखे हुए लाखों का माल लेकर फरार हो गई। नौकरानी का नाम संगीता थापा बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के दिन परिवार के लोग लुधियाना गए हुए थे।