नई दिल्ली: लगता है कि गुजरात के अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है, वो भी तब जब कोरोना वायरस महामारी का कहर है। जी हां, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि राज्य में माफिया कानून के शासन को चुनौती दे रहे हैं। कोरोना के चलते कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं, जैसे नाइट कर्फ्यू। लेकिन माफिया इसका भी पालन नहीं कर रहे हैं। नाइट कर्फ्यू के दौरान सूरत शहर में एक माफिया ने अपना जन्मदिन मनाया और कई लोगों की भीड़ के साथ मौज मस्ती की। आरोपी की पहचान वलीउल्लाह के रूप में हुई है।
बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। माफिया के समर्थकों ने एक यात्री ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक पर भी पटाखे फोड़े।
माफिया के गुर्गों की इस हरकत ने रेल यात्रियों के जीवन को भी खतरे में डाला क्योंकि उन्होंने रेलगाड़ी के पास रॉकेट दागे। विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी कई बार जेल जा चुका है।