- कोरोना के कारण पिछले दो साल से बंद थी ये लोकल ट्रेनें
- दिल्ली-एनसीआर के शहरों के बीच एक अगस्त से दौड़ेंगी
- इन ट्रेनों के चलने से लाखों डेली यात्रियों को होगा फायदा
Local Train Update: उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली लोकल ट्रेनों को लेकर बड़ी घोषणा की है। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से बंद पड़ी 25 लोकल ट्रेन आगामी 1 अगस्त से दोबारा शुरू होने जा रही हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से दिल्ली-उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच डेली सफर करने वाले लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। ये सभी ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के 150 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले दर्जनों शहरों को आपस में जोड़ती हैं। एक तरह से ये दिल्ली आने जाने वाले डेली पेसेंजर के लिए यात्रा करने की मुख्य साधन थी। इनके बंद होने के कारण पिछले दो साल से यात्रियों को दिल्ली आने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के बीच दौड़ने वाली इन 25 ट्रेनों का 1 अगस्त से दोबारा परिचालन शुरू किया जाएगा। इससे दिल्ली आने वाले नौकरीपेशा, छात्र और कारोबारियों को बड़ा फायदा होगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन कोरोना फैलने पर मार्च, 2020 के अंतिम सप्ताह में बंद कर दिया गया था। अब इन्हें नए सिरे से दोबारा शुरू किया जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से कई पैसेंजर ट्रेनें जहां पुराने नंबर के साथ ही ट्रैक पर लौटेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया है। इनमें से कुछ ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है, बाकि के ट्रेनों का शेड्यूल भी इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।
ईएमयू 64423 04947 गाजियाबाद से नई दिल्ली
ईएमयू 64425 04949 गाजियाबाद से नई दिल्ली
ईएमयू 64414 04946 दिल्ली से गाजियाबाद
ईएमयू 64419 04945 निजामुद्दीन से गाजियाबाद
ईएमयू 64420 04948 गाजियाबाद से निजामुद्दीन
ईएमयू 64428 04950 नई दिल्ली से गाजियाबाद
ईएमयू 64429 04951 गाजियाबाद से नई दिल्ली
ईएमयू 64431 04953 गाजियाबाद से नई दिल्ली
ईएमयू 64432 04954 नई दिल्ली से गाजियाबाद
ईएमयू 64430 04952 नई दिल्ली से गाजियाबाद
ईएमयू 64401 04939 गाजियाबाद से दिल्ली
ईएमयू 64051 04911 गाजियाबाद से पलवल
ईएमयू 64407 04941 गाजियाबाद से दिल्ली
ईएमयू 64404 04940 साहिबाबाद से दिल्ली
ईएमयू 64408 04942 दिल्ली से गाजियाबाद
ईएमयू 64409 04943 गाजियाबाद से नई दिल्ली
ईएमयू 64411 04944 साहिबाबाद से दिल्ली
ईएमयू 64412 04938 दिल्ली से गाजियाबाद