नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। अस्पताल और कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती होने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दिल्ली में बुधवार को कोविड के कारण 9 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मंगलवार को 3 संक्रमितों की जान गई थी। वहीं 3, 2 और 1 जनवरी को एक-एक संक्रमित की जान गई थी।
24 घंटे में 10,665 नए मामले सामने आए हैं। करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (12 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 12 मई को आए थे 13,287 केस) कोरोना संक्रमण दर 11.88 फीसदी हुई। साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर
(संक्रमण दर 14 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 14 मई को 12.4 थी पॉजिटिविटी) सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 23,307 हुई, करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा(24 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 24 मई को 23,409 था आंकड़ा) 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 26 जून के बाद सबसे ज्यादा मौत, 26 जून को 9 मरीजों की मौत हुई थी।
- 25,121 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 11,551 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.58 फीसदी
- रिकवरी दर 96.71 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 10,665 केस, कुल आंकड़ा 14,74,366
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 2239 मरीज, कुल आंकड़ा 14,25,938
- 24 घंटे में हुए 89,742 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,30,87,913
(RTPCR टेस्ट 72,145 एंटीजन 17597)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 3908
- कोरोना डेथ रेट- 1.70 फीसदी