- ताहिर हुसैन के बचाव में फिर उतरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान
- अमानतुल्लाह खान बोले- ताहिर हुसैन को मुस्लिम होने की वजह से बनाया जा रहा है निशाना
- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और तजिंदर बग्गा ने लिया अमानतुल्लाह को निशाने पर
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर खुलकर दिल्ली हिंसा के आरोपी और आप के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन का पक्ष लिया है। अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर कहा है कि ताहिर हुसैन को मुस्लिम होने की वजह से निशाना बनाया गया है। अमानतुल्लाह खान के इस बयान के बाद बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई है और उसने पूछा है कि क्या यह आम आदमी पार्टी का स्टैंड है?
क्या लिखा अमानतुल्लाह खान ने
अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए ताहिर हुसैन के पक्ष में बात रखी है औकहा, 'दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्ज शीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों का मास्टर माइंड बनाया है, जबकि पूरा देश जनता हैं कि दंगे किसने कराये असल दंगाइयों से अभी तक पुलिस ने पूछ ताछ तक नही की, मुझे लगता है कि ताहिर हुसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सज़ा मिली है।'
बग्गा ने दिया जवाब
'अमानतुल्लाह के ट्वीट का जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने दिया। बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दंगे किस ने कराये वो तो दिल्ली पुलिस अन्तड़ियां निकाल के भी कबूल करवा लेगी । तुम बस अपना ध्यान रखना बाटला हाउस आतंकवादियों के दलाल, तेरा नम्बर भी आने वाला।'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बोले- असली किरदार आएंगे सामने
वहीं दिल्ली बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमानतुल्लाह खान, दिल्ली पुलिस ने अभी तो ताहिर हुसैन को पकड़ा है तो इतनी बौखलाहट, तब क्या हाल होगा तुम्हारा जब पर्दे के पीछे के असली किरदार पकड़े जाएंगे । चिंता मत करो,दिल्ली पुलिस ईमानदारी से कार्य कर रही हैं,दिल्ली जलाने वाले 1 भी व्यक्ति को छोड़ेंगे नही।'
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
भाजपा नेता ने अमानुतल्लाह खान के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लेते हुए कहा, 'ये बात केजरीवाल क्यों नहीं बोलता कि ताहिर हसैन को सिर्फ मुसलमान होने की सजा मिली हैं। तुम और केजरीवाल मिलकर मुसलमानों को मूर्ख बना रहे हो , दंगो को साजिश कर रहे हो। खुली चुनौती - अगले 24 घण्टे में यहीं बात केजरीवाल से बुलवाकर दिखा कि ताहिर हसैन को मुसलमान होने की सजा मिली है।'