कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में जमकर कहर बरपा रही है। इस महामारी से रोज करीब 4000 लोगों की जान जा रही है। हालांकि संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 10 से नीचे आ गई है। थोड़ी राहत की बात तो है ही लेकिन दुख की बात यह है कि तीसरी लहर आने की चर्चा चल रही है। एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि कोविड की तीसरी लहर आएगी। यह बच्चों के चपेट में ले सकती है। इस बात की पुष्टि तब और हो गई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भारत में तीसरी लहर आ सकती है।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है:-
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
गौर हो कि सिंगापुर में भारत जैसा नया कोरोना वायरस मिला है। यह वायरस बच्चों को ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है। इस फैलने से रोकने के लिए सिंगापुर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
उधर दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,482 मामले साामने आए और 265 रोगियों की मौत हुई। संक्रमण की दर 6.89 प्रतिशत है।