दिल्ली के आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि वो सफाई के लिए एक नाले में उतर जाते हैं और अपने हाथों से नाले की गंदगी बाहर निकालते हैं। इसके बाद वो जब बाहर आते हैं तो उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। अक्सर इस तरह के दृश्य हम फिल्मों में ही देखते हैं।
इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि इस साल दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में पार्षद जनता और अपनी पार्टी के नेताओं की नजरों में आने के लिए इस तरह के कदम उठा रहे हों।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पार्षद हसीब उल हसन ने जब पूर्वी दिल्ली के इलाके का दौरा किया और देखा कि एक नाले से बदबू आ रही है, तो उन्होंने जनता के सामने इसे साफ करने के लिए नाले में उतरने का फैसला किया। हसीब उल हसन का कहना है कि काउंसलर, विधायक और सांसद भाजपा के होने के बाद भी शास्त्री पार्क क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया।