नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक वीडियो जारी किया है। 4 सेकंड के इस वीडियो में एक महिला को किसी चीज को दीवार पर मारते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ लिखा गया है, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भाजपा नेताओं की तोड़फोड़। धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े।'
इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने लिखा, 'AAP इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं भाजपा की निगम पार्षदा पर नजर रखने के लिए नए CCTV लगवा दिए जबकि CM हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरे हैं। ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है। AAP का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो चुका है। बेहद शर्मनाक।'
इसके बाद बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा, 'देखिए, किस घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं मुख्यमंत्री केजरीवाल। महिला विरोधी सोच वाली पार्टी के नेता ने जहां महिलाएं सो रही हैं वहाँ कैमरा लगाया था।'
बाद में AAP ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'CCTV कैमरों कैसा डर? भाजपा नेता CCTV तोड़ कर क्या करना चाहते थे? भाजपा मानती है कि यह उनके नेता थे जिन्होंने सीएम के आवास पर सीसीटीवी कैमरे तोड़े। चौकीदारों को कैमरा से कैसा डर?'
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी बढ़ी हुई है। दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि ठंड के बावजूद निगम के नेता और पार्षद पिछले 7 दिन से CM आवास के बाहर डटे हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक उनसे बात करने नहीं आए है। आप कितना भी मुंह छुपा लो CM साहब, निगम के 13,000 करोड़ रुपए तो आपको देने पड़ेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर एमसीडी में 2500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।