- योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के बदरपुर में की चुनावी जनसभा, केजरीवाल पर जमकर बरसे
- राम मंदिर निर्माण और आर्टिकल 370 हटने के बाद कुछ लोग बौखला गए हैं- योगी
- शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए बोले योगी- इन्होंने राजधानी में पैदा की अराजकता
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार और आक्रामक होते जा रहा है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव अभियान में झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली के बदरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और अऱविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका मकसद दिल्ली में अराजकता फैलाना है।
शाहीन बाग का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि इससे दिल्ली के लोगों को कितनी दिक्कतें हुईं हैं मैं समझ सकता हूं। योगी ने कहा कि कुछ लोग धारा 370 हटने से परेशान हैं और कुछ राम मंदिर निर्माण होने से बौखलाएं हुए हैं।। उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, 'पहले कोई धार्मिक यात्रा होती थी तो उस पर डंडे पड़ते थे लेकिन 2017 में बीजेपी यूपी में आई तो फूल बरसते हैं। पांच साल में केजरीवाल जी गौशाला खोल नहीं पाए लेकिन हर मोहल्ले में मधुशाला खोल दी हैं।'
शाहीन बाग को लेकर केजरीवाल पर बरसे योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'केंद्र की कोई भी योजना दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार ने लागू ही नहीं होने नहीं दी। उसका परिणाम है कि किसान, किसान सम्मान निधि की योजना से वंचित है, लोग आयुष्मान भारत से वंचित हैं। जिन गरीबों के पास मकान नहीं हैं वो मकान से वंचित हैं, जिनके पास शौचालय नहीं वो उससे वंचित हैं। अरविंद केजरीवाल औऱ उनकी मंडली शाहीन बाग जैसी घटनाओं को पैदा करके दिल्ली के अंदर अराजकता पैदा करने का काम कर रही है।'
मोदी जी जनआकांक्षाओं को पूरा करने में जुटे
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मोदी जी ने पहले ही कहा था कि पहला कार्यकाल देश के विकास के लिए है और दूसरा कार्यकाल देश की जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है। आप सोचिए धारा 370 कश्मीर में समाप्त होती है और पीड़ा पाकिस्तान और केजरीवाल को होती है। देश के अंदर दो लोगों ने 370 हटने का विरोध किया था एक राहुल गांधी ने दूसरा केजरीवाल ने।'