- चांदनी चौक भारत में सबसे पुराने बाजारों में से एक है।
- चांदनी चौक की सड़क काफी व्यस्त रहती है।
- चांदनी चौक की सड़क को दिसंबर 2018 से पुनर्विकास किया जा रहा है।
नई दिल्ली: दिल्ली में चांदनी चौक रोड को प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गैर-मोटर चालित क्षेत्र (non-motorised zone) घोषित किया गया है। एएनआई ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हवाले से कहा कि किसी भी मोटर वाहन को लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक मुख्य चांदनी चौक रोड पर प्रत्येक दिन यानी हर रोज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरजेंसी में इस रोड पर वाहनों को जाने की इजाजत दी जा सकती है। चांदनी चौक न केवल दिल्ली में बल्कि भारत में सबसे पुराने बाजारों में से एक है। 14 जून को जारी एक गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आपातकालीन वाहनों जैसे फायर टेंडर, एम्बुलेंस, हार्स वैन और गर्भवती महिलाओं या मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।
चांदनी चौक का पुनर्विकास
चांदनी चौक राष्ट्रीय राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। दिसंबर 2018 से सड़क के 1.3 किमी के हिस्से का पुनर्विकास किया जा रहा है। पुनर्विकास का काम नवंबर 2020 में पूरा होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हो गई।
नागरिक एजेंसियां और सड़क रखरखाव एजेंसियां जल्द ही लोगों को इलाके में प्रतिबंधों के बारे में सूचित करने वाले सूचनात्मक साइनबोर्ड लगाएगी। प्रारंभ में, पुनर्विकास योजना के हिस्से के रूप में खंड को केवल पैदल यात्री क्षेत्र के रूप में परिकल्पित किया गया था, लेकिन इस संबंध में अंतिम स्वीकृति अभी तक नहीं दी गई है।