- डेंगू मच्छर को रोकने के लिए अपने घरों में साफ पानी जमा न होने दें
- कूलर के पानी को लगातार बदलें
- पानी की टंकी को ढक कर रखें
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार वो डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। इस अर्थ है कि 10 हफ्ते तक हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट सभी अपने घरों की सफाई कर डेंगू की छुट्टी करें। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में डेंगू को मात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने अपने घर पर इकठ्ठा हुए साफ पानी को बदल कर "10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट" अभियान की शुरूआत की। दिल्ली की 2 करोड़ जनता पिछले साल की तरह इस साल भी एक साथ मिलकर डेंगू को हराएगी।'
केजरीवाल ने कहा, 'यह डेंगू के मच्छरों का प्रजनन काल है, इसलिए अपने परिवार और दोस्तों को इससे बचाने के लिए हम पिछले साल की तरह हर रविवार के अभियान '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' शुरू कर रहे हैं। अपने घरों में जमा पानी को हर हफ्ते ताजे पानी से बदल दें।
अभियान के तहत केजरीवाल ने भी अपने घर में कई जगह जमा गंदे पानी को बदला। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अभियान में भाग लेते हुए कहा, 'अक्सर हमको लगता है -'हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है जहां पानी रूका रहे'. पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है. इसीलिए #10Hafte10Baje10Minute अभियान में शामिल होना ज़रूरी है-अपने परिवार को डेंगू से बचाकर रखने के लिए।'
केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले साल माननीय अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता ने मिलकर डेंगू को हराया था। आज से डेंगू के खिलाफ़ अगले 10 हफ़्ते चलने वाली लड़ाई में फिर साथ दे। मैं अपने घर पर चेक कर रहा हूँ कि कहीं पानी जमा तो नहीं है। आप भी जरूर चेक कर। हमें इस बार भी मिलकर डेंगू को हराना है।'
AAP ने ट्वीट कर कहा, 'डेंगू को हराने के लिए हर रविवार दिल्ली करेगी डेंगू पर वार- अपने घरों में साफ पानी जमा न होने दे। कूलर के पानी को लगातार बदले। पानी की टंकी को ढक कर रखें।'