Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। आज 1300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण दर 1.73 फीसदी हो गई है। 24 घंटे में 1313 नए मामले सामने आए हैं। ये करीब 7 महीनों में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं। इससे पहले 26 मई को 1491 केस आए थे। कोरोना संक्रमण दर 1.73 फीसदी हुई जो 7 महीने में सबसे ज्यादा है।
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार जा पहुंची है। अभी दिल्ली में एक्टिव केस 3081 हैं, जो करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 14 जून को 3226 एक्टिव केस थे।
- होम आइसोलेशन में 1560 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.21 फीसदी
- रिकवरी दर 98.05 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 1313 केस, कुल आंकड़ा 14,46,415
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 423 मरीज, कुल आंकड़ा 14,18,227
- 24 घंटे में हुए 75,953 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,26,51,345 (RTPCR टेस्ट 68,590 एंटीजन 7363)
- कंटेनमेंट जोन की संख्या- 645
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
भारत में Omicron के 961 मामले, 33 दिन बाद एक दिन में आए 10000 से अधिक केस