- दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर डीएमआरसी ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
- पहले चरण में 8 मेट्रो स्टेशन पर शुरू होगा मोहल्ला क्लीनिक
- इन क्लीनिक से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को मिलेगा फायदा
Mohalla Clinic in Delhi Metro Station: दिल्ली सरकार कॉलोनी, स्कूलों के बाद अब मेट्रो स्टेशनों पर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है। जिससे भीड़ वाले इलाकों में लोगों को नजदीक ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं व दवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। यह वे स्टेशन होंगे जो ज्यादा व्यस्त और भीड़ वाले इलाके में है। इस योजना के पहले चरण में चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, लाल किला जैसे कुल 8 मेट्रो स्टेशन को इसमें शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत मोहल्ला क्लीनिक का किराया दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग देगा। हालांकि, इसके लिए दोनों विभागों के बीच अभी समझौता होना बाकी है। वर्तमान में दिल्ली के अंदर 490 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं। वहीं इस योजना के तहत दिल्ली सरकार करीब 75 मेट्रो स्टेशनों पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करना चाहती है।
पहले चरण में इन मेट्रो स्टेशन पर खुलेगा महोल्ला क्लीनिक
दिल्ली सरकार के इस योजना की जानकारी देते हुए डीएमआरसी के एक सूत्र ने बताया कि, राज्य सरकार द्वारा यह प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर माह में दिया गया था। दिल्ली सरकार अपनी योजना के पहले चरण में लाल किला, दिल्ली गेट, जामा मस्जिद, राजधानी पार्क, उत्तम नगर पश्चिम, रमेश नगर, प्रताप नगर और नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन पर मोहल्ल क्लीनिक शुरु करेगी। ये सभी क्लीनिक स्टेशनों के एएफसी गेट के नजदीक बनाए जाएंगे। यहां तक आने के लिए लोगों को टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार अगर अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनने में सफल हो जाती है, तो इसे मेट्रो में सफर करने वाले व आसपास रहने वाले हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। डीएमआरसी से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी जगह का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग चिन्हित जगहों पर शिपिंग कंटेनर या पोर्टा केबिन बना देगा। उम्मीद की जा रही है कि, कुछ माह के अंदर ये मोहल्ला क्लीनिक शुरु हो जाएंगे।