नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 7,053 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 104 लोगों की जान गई है। यह बीते कुछ समय में पहली बार है, जबकि 24 घंटों के दौरान यहां 100 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा हो। बीते 15 दिन में कोविड-19 से यहां 872 लोगों की जान गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 7,053 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 104 लोगों की जान गई है। वहीं 6,462 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,67,028 हो गए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,332 हो गई है। वहीं 4,16,580 लोग अब तक संक्रमण से उबरे हैं। यहां कुल एक्टिव केस 43,116 हैं।
संक्रमण दर 13.4 फीसदी
इससे पहले बुधवार को यहां 8,593 नए केस दर्ज किए गए थे, जो एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा था। बुधवार को यहां कोविड-19 के 85 मरीजों ने दम तोड़ा। यहां संक्रमण दर 13.4 फीसदी बताई गई है।
दिल्ली में बीते 28 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के मामलों में अचानक उछाल देखा गया है। उस दिन राजधानी में पहली बार एक दिन में पांच हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे। 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच संक्रमण के 90,572 नए मामले सामने आए हैं जबकि 872 लोगों की मौत हुई है।
यहां कोरोना के मामलों में अचानक उछाल की वजह त्योहारों के सीजन में बड़ी संख्या लोगों के घर से बाहर निकलने, बाजारों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा नियमों को लेकर लापरवाही बरतने और बढ़ते प्रदूषण तथा पहले से अन्य बीमारियों के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने को बताया जा रहा है।