लाइव टीवी

दिल्‍ली में थम रही कोविड की रफ्तार, 47 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा

Updated May 30, 2021 | 19:54 IST

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के मामलों में बीते कुछ समय में कमी दर्ज की गई है। बीते 47 दिनों में यहां पहली बार बीते 24 घंटों के दौरान आंकड़ों में उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
दिल्‍ली में थम रही कोविड की रफ्तार, 47 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली में बीते कुछ समय में संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है
  • बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के 1000 से कम नए केस दर्ज किए गए हैं
  • इसी अवधि में इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या 100 से कम रही

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर देशभर में थमती नजर आ रही है। संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले मामलों में बीते कुछ समय में उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी बीते कुछ समय में संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां संक्रमण के 1000 से कम केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या 100 से कम रही। आंकड़ों के मुताबिक, बीते 47 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है।

दिल्‍ली सरकार की ओर से रविवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 946 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 78 लोगों ने इस घातक बीमारी से जान गंवाई। यहां बीते 13 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा पहली बार दर्ज किया गया है। दिल्‍ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,803 लोग संक्रमण से उबरने में सफल रहे। 

2 फीसदी से कम हुई पॉजिटिव‍िटी रेट

राष्‍ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट में भी उल्‍लेखनीय कमी दर्ज की गई है। 26 अप्रैल जो पॉजिटिव‍िटी रेट उच्‍चतम स्‍तर पर 36.24 प्रतिशत पहुंच गई थी, वह अब 1.25 प्रतिशत पर आ गई है। यहां वैक्‍वैक्‍सीनेशन का काम भी जोरशोर से किया जा रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान यहां 53,918 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई, जबकि अब तक कुल वैक्‍सीनेशन यहां 53,43,766 रहा है।

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,25,592 हो गए हैं, जिनमें से 13,89,341 संक्रमण से ठीक हो गए, जबकि अब तक 24,151 लोगों ने इससे जान गंवाई है। फिलहाल यहां कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 12,100 हैं।

दिल्‍ली में 20 अप्रैल को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,395 केस 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां 19 अप्रैल को प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी, जिसे अभी 7 जून तक के लिए और बढ़ा दिया गया है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।