- सभी बाजार बंद रहेंगे, बगैर जरूरत के घर से बाहर निकलने पर रोक
- सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद
- दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी लागू रहेगी
Delhi Unlock me kya khula kya band: दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई इस प्रक्रिया के पहले हफ्ते में फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों को ही इजाजत दी गई है खास बात ये कि फैक्ट्री और निर्माण गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास लेना जरूरी है, कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है, हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी।
गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के राजधानी दिल्ली में अनलॉक करने के निर्णय के तहत औद्योगिक क्षेत्रों व निर्माण स्थलों पर सोमवार से काम काज शुरू होगा यह आदेश 31 मई से सात जून सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। अनलॉक के दौरान डीडीएमए ने डीएम व डीसीपी को सभी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने कहा है।
ध्यान रहे दिल्ली में बंद है फिलहाल ये सब-
- सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद
- रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी
- सभी बाजार बंद रहेंगे
- बगैर जरूरत के घर से बाहर निकलने पर रोक
- साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे
इन सेवाओं और लोगों को है छूट-
- बीमार लोगों को अस्पताल ले जा सकते हैं
- माल की ढुलाई करने वाले वाहनों पर रोक नहीं
- शहर के अंदर और शहर से दूसरे राज्यों के लिए आवागमन, सामान की ढुलाई पर रोक नहीं होगी
- इसके लिए अनुमति या ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी
- कोरियर सेवा खुली रहेगी
- बच्चों की पढ़ाई से संबंधित किताबों की दुकानें
- बिजली के पंखों से संबंधित दुकानें
- इलेक्ट्रीशियन सेवा मिलने में दिक्कत नहीं
- प्लम्बर वाटर प्यूरीफायर से संबंधित कर्मचारी सेवा दे सकते हैं
निर्माण कार्य स्थलों पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की परमीशन
लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य स्थलों पर कामगारों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें आवाजाही के लिए ई-पास लेना होगा अनिवार्य होगा कर्मचारियों व मजदूरों के लिए उनके ठेकेदारों के साथ मालिकों को ई-पास के लिए आवदेन करना होगा। एसिम्पटोमैटिक कर्मचारियों को ही काम करने के लिए बुलाया जा सकता है इसके साथ ही यूनिट व कंस्ट्रक्शन साइट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी वहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए एक तय संख्या में आने की इजाजत होगी।
दिल्ली में अभी मेट्रो परिचालन शुरू नहीं
दिल्ली में पिछले एक महीने से दिल्ली मेट्रो का परिचालन ठप है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा ऐसे लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है, जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं। सभी जिला मजिस्ट्रेट को कहा गया है कि इन निर्माण इकाइयों और निर्माण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में रैंडम आरटी-पीसीआर/आरएटी जांच सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी और पुलिस की टीमों को देखने के लिए कहा गया है कि सभी नियमों का ठीक से पालन हो।
"दिल्ली की अनलॉकिंग से व्यापारियों में उत्साह नहीं"
दिल्ली में सोमवार से निर्माण गतिविधियां शुरू होने की संभावना है, लेकिन दिल्ली के करीब 15 लाख व्यापारियों के लिए इसका कोई महत्व नहीं है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दिल्ली सरकार के इस निर्णय को सबसे अतार्किक कहा है।कैट ने कहा है कि बिना बाजार खोले, आवश्यक निर्माण सामग्री और अन्य वस्तुओं के अभाव में निर्माण गतिविधियां कैसे संचालित होंगी, ये बड़ा सवाल है। इसी तरह, कारखानों को भी उत्पादन के लिए उनके द्वारा आवश्यक कच्चा माल भी उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि दिल्ली में बाजार बंद हैं।