नई दिल्ली : दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजाधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल शुरू कर दी है। दिल्ली-एनसीआर पर प्रदूषण पर रोक एवं उसकी निगरानी के लिए दिल्ली कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट अध्यादेश को राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपनी मंजूरी दे दी। यह आयोग दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की निगरानी और उस पर सुझाव देगा। यह आयोग प्रदूषण पर दिल्ली, पंजाब सहित अन्य राज्य सरकारों के साथ समन्यवय के साथ काम करेगा। बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली के आसमान में धुंध का घना कोहरा छाया रहा।