- दिल्ली में रविवार रात कई इलाकों में हुई हल्की बारिश
- बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं पाई गई
- अगले कुछ दिनों तक राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहेगा
नई दिल्ली : दिल्ली में रविवार रात हुई हल्की बारिश के बावजूद राजधानी में प्रदूषण के स्तर में कमी नहीं आई है। सोमवार सुबह दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) 'गंभीर' स्थिति में पाई गई। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर की निगरानी करने वाली संस्था 'सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च' (सफर) के मताबिक राजधानी में एक्यूआई कई जगहों पपर पर 490 तक पहुंच गया है।
प्रदूषक 2.5 की मात्रा बढ़ी
सफर का कहना है कि इस बार राजधानी की आबोहवा खराब करने में पीएम 10 से ज्यादा पीएम 2.5 जिम्मेदार है। सफर की ओर से सुबह छह बजे तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूसा रोड, लोधी रोड, मथुरा रोड, आईआईटी दिल्ली, एयरपोर्ट टर्मिनल-3 और आयानगर में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पाया गया। इन इलाकों में एक्यूआई का स्तर क्रमश: 542, 519, 494, 508, 470, 432 एवं 467 पाया गया।
दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाता है
दिवाली के समय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। राजधानी में पिछले साल की तुलना में इस साल दिवाली में प्रदूषण का स्तर ऊंचा रहा और इसकी वजह पराली का बहुत अधिक जलाया जाना एवं इस त्योहारी सीजन में प्रतिकूल मौसम दशा हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2019 की तुलना में इस साल दिवाली में सभी प्रदूषकों की मात्रा ऊंची रही।
और खराब हो सकती है दिल्ली की आबोहवा
गौरतलब है कि है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। पर्यावरणविदों का कहना है कि दिल्ली में आने वाले कुछ सप्ताह प्रदूषण के लिहाज से भारी रहेंगे। दिवाली के समय तक दिल्ली की आबोहवा और खराब हो सकती है। आने वाले दिनों में दिल्ली में एक्यूआई का स्तर और बिगड़ सकता है।