लाइव टीवी

दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं, विशेषज्ञों की एक कमेटी करेगी आकलन

Updated Aug 06, 2021 | 18:24 IST

दिल्ली में स्कूलों को खोलने को लेकर विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई गई है। यह कमिटी अंतिम रूप रेखा तैयार करेगी।

Loading ...
दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी

दिल्ली में स्कूल खोलें जाएं या नहीं इसको लेकर दिल्ली सरकार ने विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई। DDMA की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया। कमेटी में शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ विशेषज्ञ शामिल होंगे। 

कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल है।  कमिटी द्वारा योजना का मूल्यांकन और अंतिम रूप देने की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। 

साथ ही, कमिटी के मकसद स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण, छात्रों के माता-पिता की चिंताओं को दूर करना और सभी की भागीदारी होना सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद ही स्कूल खोलने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।