संत कबीरनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि सपा नेताओं के संबंध आतंकवादियों से हैं और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंकियों को अपने दोस्त बनाए।
सपा के लिए 'गुंडा' शब्द अहमियत नहीं रखता है-नड्डा
संत कबीर नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'अहमदाबाद बम धमाकों के लिए 38 लोगों को फांसी की सजा हुई है। इनमें एक मोहम्मद सईफ नाम का व्यक्ति है जिसके पिता सपा के नेता हैं। उसकी अखिलेश यादव के साथ तस्वीरें हैं। सपा के लिए 'गुंडा' शब्द अहमियत नहीं रखता है। सपा के नेताओं के आतंकवादियों के साथ संबंध हैं।'
गोरखपुर में ठाकुर ने सपा पर साधा निशाना
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोरखपुर में अखिलेश पर निशाना साधा। ठाकुर ने कहा कि सपा जब यूपी की सत्ता में थी तो नल की टोटी चुराई गई ऐसे में यदि वह सरकार में आई तो लोगों को भोजन कैसे उपलब्ध करा पाएगी। गोरखपुर में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में ठाकुर ने कहा, 'अखिलेश यादव मुफ्त में बिजली देने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके कार्यकाल में कोई बिजली नहीं थी। वास्तव लोग बिजली के तारों पर अपने कपड़े सुखाते थे। वे लोग नल की टोटी चुराया करते थे, ये लोग जनता को भोजन कैसे देंगे?'
उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव हो रहा है। पांचवें चरण के लिए रविवार को मतदान होगा। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होना है।