नई दिल्ली : भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनने पर चंद्रशेखर आजाद ने यूपी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। दलित वोट बैंक के सहारे भीम आर्मी इस बार अपना चुनावी किस्मत आजमाना चाहती है। सहारनपुर के आस-पास की सीटों पर भीम आर्मी का प्रभाव माना जाता है।
सीट बंटवारे पर सपा के साथ बात नहीं बन पाई
सपा के साथ सीटों पर बात नहीं बनने पर ऐसी चर्चा थी कि गठबंधन के लिए चंद्रशेखर की कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है लेकिन अब साफ हो गया है कि भीम आर्मी अकेले चुनाव में उतरने की तैयारी में है। आजाद ने सीट बंटवारे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी लेकिन सीट बंटवारे पर अखिलेश दलित नेता को मना नहीं पाए। इस मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अखिलेश को दलित वोट चाहिए लेकिन उन्हें दलित नेता नहीं चाहिए।