UP Election 2022 Opinion Poll Times Now Navbharat Survey: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत का वोट मीटर ऑन है, जिससे पता चलता है कि पब्लिक सेंटिमेंट किधर जा रहा है। हर शुक्रवार को हम वोट मीटर लेकर आते हैं, जो बताता है कि सीटों के लिहाज से, वोट प्रतिशत के लिहाज से, जनता की पसंद के लिहाज से, कौन आगे बढ़ रहा है और कौन पीछे जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
पिछले एक सप्ताह में उत्तर प्रदेश के चुनावी गुणा-गणित में बहुत बदलाव हुए हैं। पिछले सप्ताह बीजेपी से कुछ मंत्री पार्टी का साथ छोड़कर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तो इस सप्ताह अखिलेश यादव के घर की बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी में अपना घर बना लिया। सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश की इस चुनावी रेस में किसकी स्पीड ज्यादा है और कौन पिछड़ रहा है। तो टाइम्स नाउ नवभारत पर देखिये उत्तर प्रदेश के हैरान कर देने वाले आंकड़े :
जानिए पंजाब में किसकी बनेगी सरकार? पेश है टाइम्स नाउ नवभारत का ताजा सर्वे
क्या अपर्णा यादव के बीजेपी में आने से अखिलेश यादव को नुकसान है?
हां 38.4%
नहीं 36.7%
फर्क नहीं पड़ेगा 24.9%
अखिलेश यादव का 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा गेमचेंजर होगा?
हां 37.5%
नहीं 24.6%
फर्क नहीं पड़ेगा 37.8%
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीट ?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 53-54
समाजवादी पार्टी+ 38-40
बीएसपी 1-2
कांग्रेस 3-4
अन्य 0-0
--------------------------------------------
कुल सीट 97
जानिए उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार, ताजा सर्वे में निकलकर सामने आए अहम आंकड़े
बुंदेलखंड में किसे कितनी सीट?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 12-13
समाजवादी पार्टी+ 5-6
बीएसपी 0-1
कांग्रेस 0-1
अन्य 0-0
--------------------------------------------
कुल सीट 19
रुहेलखंड में किसे कितनी सीट ?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 29-31
समाजवादी पार्टी+ 18-19
बीएसपी 1-2
कांग्रेस 1-2
अन्य 0-0
--------------------------------------------
कुल सीट 52
पूर्वांचल में किसे कितनी सीट?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 49-53
समाजवादी पार्टी+ 40-45
बीएसपी 4-5
कांग्रेस 2-3
अन्य 1-2
--------------------------------------------
कुल सीट 102
अवध में किसे कितनी सीट?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 54-62
समाजवादी पार्टी+ 34-35
बीएसपी 2-3
कांग्रेस 2-3
अन्य 0-1
--------------------------------------------
कुल सीट 98
6. सेंट्रल यूपी में किसे कितनी सीट ?
पार्टी सीट
बीजेपी+ 19-20
समाजवादी पार्टी+ 13-14
बीएसपी 0-1
कांग्रेस 1-2
अन्य 0-0
--------------------------------------------
कुल सीट 35
उत्तर प्रदेश में किसको कितनी सीट?
बीजेपी+ 216-233
समाजवादी पार्टी+ 148-159
बहुजन समाज पार्टी 8-14
कांग्रेस 9-15
अन्य 1-3
----------------------------------------------
कुल सीट 403