- चुनावी राज्यों में कौन बढ़ रहा, कौन घट रहा ? जानिए क्या कह रहा है उत्तराखंड का ये सर्वे
- उत्तराखंड में बीजेपी को एक बार फिर फायदा मिलता दिख रहा है
- बीजेपी जारी कर चुकी है अपने 59 उम्मीदवारों के नाम, कांग्रेस अभी तक नहीं कर सकी है ऐलान
UTTARAKHAND Election 2022 Opinion Poll Times Now Navbharat Survey: वोट मीटर, सर्वे हर हफ्ते , कौन अप और कौन डाउन। हमारे खास शो वोट मीटर में हम चुनावी राज्यों का हर हफ्ते सर्वे कर रहे हैं।अ भी-अभी हमने पंजाब का कल तक का सर्वे आपको दिखाया और अब बात उत्तराखंड की। इस सियासी दांव पेच के बीच आज हम उत्तराखंड के मन की बात लेकर फिर से आए हैं। हर हफ्ते के सर्वे में इस हफ्ते उत्तराखंड के लोगों का सेंटिमेंट किधर है। लोगों का मन बीजेपी के साथ अब भी है या कांग्रेस टेकओवर कर रही है और हम AAP की भी बात करेंगे जिसका दावा उत्तराखंड में लगातार प्रखर होता जा रहा है।
यहां हम आपके सामने पेश कर रहे हैं सर्वे के सवाल औऱ जवाब
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन?
विकल्प राय
पुष्कर सिंह धामी 41.43%
हरीश रावत 24.12%
कर्नल अजय कोटियाल 16.53%
अन्य 17.92%
कांग्रेस में CM पद का सबसे भरोसेमंद चेहरा कौन?
विकल्प राय
हरीश रावत 62.44%
प्रीतम सिंह 28.64%
यशपाल आर्या 2.31%
गणेश गोदियाल 6.61%
BJP में CM पद का सबसे पसंदीदा चेहरा कौन?
विकल्प राय
पुष्कर सिंह धामी 78.63%
अनिल बलूनी 11.53%
त्रिवेन्द्र सिंह रावत 6.22%
सतपाल महाराज 1.64%
अन्य 1.98%
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
पार्टी सीट
बीजेपी 44-49
कांग्रेस 10-14
आम आदमी पार्टी 8-11
अन्य 1-3
कुल सीट 70
उत्तराखंड में किसको कितने प्रतिशत वोट?
पार्टी वोट
बीजेपी 42.56%
कांग्रेस 26.31%
आम आदमी पार्टी 18.74%
अन्य 12.39%
ये भी पढ़ें: Uttarakhand BJP Candidate List: 10 वर्तमान विधायकों के टिकट पर चली कैंची, इन सीटों पर अभी भी फंसा हुआ है पेंच