- सीएम योगी ने सपा और अखिलेश यादव पर बोला हमला
- झांसी में जनसभा के दौरान उमड़ा हूजुम, योगी बोले- सरकार ने बदली यहां की तस्वीर
- बुंदेलखंड की पानी की समस्या का भी योगी ने किया जिक्र
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के जालौन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बुंदेलखंड जो पिछली सरकारों के समय माफियाओं, पेशेवर अपराधियों, और डकैतों की अनैतिक और अराजक गतिविधियों का अड्डा बन गया था। डबल इंजन की सरकार ने उस बुंदेलखंड को विकास की इतनी योजनाओं के साथ जोड़ा है कि आज बुंदेलखंड हमारा जालौन से लेकर चित्रकूट तक धरती का नया स्वर्ग बनने के लिए तैयार खड़ा है।' योगी ने कहा, इनकी सरकार में गरीबो की संपत्ति पर कब्ज़ा होता था। लेकिन हमारी सरकार ने Bundelkhand के हालातों को बदला और एक बेहतर बुंदेलखंड बनाया।
कुंआरों का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा, 'बुंदेलखंड में पानी की समस्या के कारण कई युवक शादी के बिना रह जाते थे, क्योंकि कोई अपनी कन्या की शादी बुंदेलखंड में नहीं करना चाहता था, लेकिन अब यहां किसी नौजवान को कुंवारा नहीं रहना पड़ेगा। हर घर नल की योजना से पानी की समस्या का हल कर दिया गया है। जल भी ऐसा कि आरओ का पानी फेल हो जाए। हम ऐसा शुद्ध जल देने जा रहे हैं, कहीं पाइप बिछ रही है, कहीं टैंक बन रहा है।'
झांसी के रण में उतरे सीएम योगी ने झांसी के न्यू दशहरा ग्राउंड पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी द्वारा दिए जा रहे कई योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा-बुंदेलखंड का तेजी से विकास हो रहा है'। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कुछ कहा सुनिए वो आप यहां वीडियो में सुन सकते हैं।