- श्रीराम के द्वार, किसका होगा बेड़ा पार?
- धर्म नगरी में लहराएगा किसकी जीत का ध्वज ?
- मंदिर के नाम पर या विकास के काम पर ?
उत्तर प्रदेश के चुनावी संग्राम में काशी और अयोध्या को बीजेपी ने अपना अहम एजेंडा बनाया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण इस बार के चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। तो क्या राम के सहारे मिशन 2022 में बीजेपी का बेड़ा पार होगा। श्रीराम के द्वार से आखिर किसे जीत का आशीर्वाद मिलेगा। सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर सरयू के शहर में इस बार किसकी लहर है। तो देखिए श्रीराम नगरी, धर्म नगरी अयोध्या से हमारा स्पेशल चुनावी शो वोट का धर्मचक्र।
अयोध्या को विकास की सौगात
मूलभूत सुविधाओं का विकास
राम की पैड़ी का विकास
पंचकोशी मार्ग का कायाकल्प
14 कोसी परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण
कई मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण
आधुनिक बस स्टेशन का निर्माण
काशी की तर्ज पर सड़कों का चौड़ीकरण
सड़कों से राजधानी, पूर्वांचल को जोड़ने का काम
थीम पार्क के निर्माण का काम
अंतरराष्ट्रीय रामलीला केंद्र के निर्माण की शुरुआत
अयोध्या के चुनावी मुद्दे
राम मंदिर निर्माण
धर्मांतरण
महंगाई
शिक्षा
शिक्षक भर्ती
आवारा पशु
जर्जर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था
पलायन
कुछ इलाकों में पीने का पानी
अयोध्या में विधानसभा सीटें
दरियाबाद
रूदौली
मिल्कीपुर (SC)
बीकापुर
अयोध्या
अयोध्या का धार्मिक समीकरण
हिंदू 93.2%
मुस्लिम 6.2%
ईसाई 0.1%
सिख 0.1%
बौद्ध 0.1%
जैन 0.1%
अन्य 0.0%
पिछले 2 विधानसभा चुनावों के नतीजे
2017
पार्टी सीटें
बीजेपी 05
SP 00
2012
पार्टी सीटें
बीजेपी 01
SP 04