तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
- गोवा में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे।
- गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं।
- आम आदमी पार्टी मुख्य मुकाबले में नजर आ रही है।
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब गोवा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार ऐलान करने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 19 जनवरी को पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोवा के लिए पार्टी के सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होना है।
गोवा में बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुनावी मैदान में है। वर्तमान में गोवा में बीजेपी की सरकार है, प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री हैं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं भगवंत मान, कॉमेडियन से लेकर पंजाब में AAP का सीएम पद का चेहरा बनने तक