- फराह खान की बेटी आन्या इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में आगे आई हैं।
- फराह की 12 साल की बेटी जानवरों को खाना खिलाने के लिए लगातार फंड्स इकट्ठा कर रही है।
- अब अभिषेक बच्चन ने एक बड़ी राशि डोनेट कर फराह की बेटी का सपोर्ट किया है।
फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर फराह खान की छोटी सी बेटी आन्या इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में आगे आई हैं। फराह की 12 साल की बेटी जानवरों को खाना खिलाने के लिए लगातार फंड्स इकट्ठा कर रही है। कोरोना वायरस के कारण होमलेस और स्ट्रीट जानवरों को खाने की बहुत समस्या हो रही है। ऐसे में आन्या ने आगे आकर इस जिम्मेदारी को पूरी करने का निश्चय किया है।
फराह खान की बेटी आन्या इस फंड के लिए जानवरों का स्कैच बनाकर सेल कर रही हैं। इस सेल हुए स्कैच से जितनी भी राशि आन्या को मिलेगी उसका सीधा-सीधा इस्तेमाल कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों और खासकर जानवरों के लिए किया जाएगा। आन्या के एक स्कैच पेटिंग की कीमत 1000 रुपए है। अब अभिषेक बच्चन ने सामने आकर आन्या के इस कैंपेन में बड़ा सपोर्ट दिया है। अभिषेक ने इस पेटिंग के बदले में 1 लाख रुपए का डोनेशन दिया है। जिसे देखकर फराह बेहद खुश हो गई हैं। फराह खान ने इस मदद के लिए अभिषेक बच्चन को शुक्रिया कहा है।
आन्या फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री के कई और लोगों की डिमांड पर स्कैच पेटिंग बना रही हैं। इस स्कैच डिमांड में जोया अख्तर, गौरी खान, सोनाली बेंद्रे, रवीना टंडन, श्वेता बच्चन, ताहिरा कश्यप, अदिती राव हैदरी, सोनू सूद शामिल हैं।
आपको बता दें, फराह खान ने 9 दिसंबर 2004 को शिरीष कुंदर से शादी की थी। जो कि उनकी फिल्म मैं हूं ना के एडिटर थे। शिरीष उम्र में फराह से करीब 8 साल छोटे हैं। साल 2008 में दोनों पहली बार पेरेंट्स बने और फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया। उनके घर दो बेटियों दीवा, आन्या और एक बेटे जार का जन्म हुआ। फराह अक्सर अपने तीनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।